Tuesday, November 5, 2024
Homeखेलएयर इंडिया ने तेल अवीव के लिए अपनी उड़ानें अस्थायी रूप से...

एयर इंडिया ने तेल अवीव के लिए अपनी उड़ानें अस्थायी रूप से निलंबित कीं

नई दिल्ली (हि.स.)। टाटा समूह की अगुवाई वाली एयर इंडिया ने इजरायल और ईरान में बढ़ते तनाव के बीच तेल अवीव के लिए अपनी उड़ानें अस्थायी रूप से निलंबित कर दी हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को एक अधिकारी के हवाले से बताया कि राजधानी दिल्ली से तेल अवीव के लिए एयर इंडिया की सीधी उडा़नें फिलहाल निलंबित रहेंगी। एयर इंडिया दिल्ली और इजरायल के शहर के बीच अपनी 4 साप्ताहिक उड़ानें संचालित करती है। वहीं, भारत सरकार ने भी इजरायल-ईरान के बीच संघर्ष को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है।

उल्लेखनीय है कि टाटा समूह के स्वामित्व वाली निजी क्षेत्र एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया कंपनी ने करीब पांच महीने के अंतराल के बाद 03 मार्च, 2024 को तेल अवीव के लिए अपनी सेवाएं बहाल की थीं। इजरायल के शहर पर हमास के हमले के बाद एयर इंडिया ने पिछले साल सात अक्टूबर से तेल अवीव के लिए अपनी उड़ानें निलंबित कर दी थीं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर