Thursday, October 31, 2024
Homeखेलकृषक सम्मेलन में अजय वीर जाखड़ ने कहा- न की जाए कृषि...

कृषक सम्मेलन में अजय वीर जाखड़ ने कहा- न की जाए कृषि अनुसंधान की अनदेखी

भारत कृषक समाज द्वारा कृषक सेवा रत्न अलंकरण सम्मान समारोह एवं कृषक सम्मेलन, किसान सेवा संगठन (युवा विंग-किसान सेवा सेना) का पंचम स्थापना दिवस एवं वार्षिकोत्सव का आयोजन महामण्डलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानन्द गिरि अध्यक्ष (कार्य परिषद्) म.प्र. गोसंवर्धन बोर्ड, भोपाल (केबिनेट मंत्री दर्जा) के सानिध्य, मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारत कृषक समाज, केन्द्रीय कार्यालय, नई दिल्ली अजय वीर जाखड़ एवं समारोह के अध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार मिश्रा कुलपति, जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय की उपस्थिति में शहीद स्मारक सभागार गोलबाजार जबलपुर में किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जय वीर जाखड़ ने कहा कि कृषि में विविधीकरण आज की आवश्यकता है, मोनो क्रॉपिंग किसानों को छोड़ना होगा और कृषि में अनुसंधान की अनदेखी न की जाए। इसके साथ ही हमारे छोटे एवं मझौलए किसानो हेतु समर्थन मूल्य के साथ ही अन्य कौशल उन्नयन एवं स्रोतों के बारे में भी विचार करने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि किसानों के लिए अनुसंधान करने वाले वैज्ञानिकों की लगातार यूनिवर्सिटी में कमी हो रही है तथा इस दिशा में कार्य करने की अति आवश्यकता है। इसके साथ ही अपने किसानों को पंजाब अपने गांव आमंत्रित किया है, ताकि एक दूसरे के बीच में संवाद से नवाचार के साथ ही कृषि में बेहतर करने के लिए सहयोग प्राप्त होगा आपकी चार पीढ़ी लगातार खेती किसानी से जुड़ी हुई है यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण संदेश ही आज की पीढ़ी को है।

भारत कृषक समाज जिला जबलपुर (किसानों का गैरराजनैतिक, वर्गविहीन, राष्ट्रीय संगठन) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केके अग्रवाल द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया। इस दौरान अपने आज के कार्यक्रम की विस्तार से रूपरेखा एक एवं आयोजन के संबंध में जानकारी दी आपने बताया कि भारत कृषक समाज विगत 45 वर्षों से किसानों के समस्याओं के समाधान में महती भूमिका निभा रहा है। उन्होंने बताया कि 45 वर्ष पूर्व एक बीज बोया गया था जो बरगद का रूप लेकर किसानों के लिए सतत कार्य कर रहा है।

आज के इस कृषक सेवा रत्न अलंकरण सम्मान समारोह में प्रमुख रूप से किसान सेवा संगठन (युवा विंग-किसान सेवा सेना) (युवा किसानों की स्वतंत्र संस्था) कृषक ई-चौपाल के संबंध में कृषक सेवा रत्न सम्मान अलंकरण वैज्ञानिकों का-गूगल मीट में योगदान हेतु वरिष्ठ वैज्ञानिकों, विषय विशेषज्ञों एवं गणमान्य महानुभावों का सम्मान। कृषि पम्पों के अचानक हा.पा. बढ़ाकर विद्युत कंपनी द्वारा जारी विद्युत बिलों की वापिसी के लिये विद्युत उपभोक्ता फोरम, नियामक आयोग, लोकपाल, हाई कोर्ट तक के संघर्ष में योगदान के लिये सम्मान किया गया।

इसके अलावा स्वर्गीय शांतिलाल शाह कृषक सेवा पदक सम्मान, किसान योद्धा रत्न सम्मान अलंकरण, जैविक खेती के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले किसानों का सम्मान एक जिला एक उत्पाद के तहत चयनित किसानों का सम्मान, समाजसेवी एवं कृषक हित चिंतक अग्रणी संस्थाओं के प्रमुखों का सम्मान, कृषक ई चौपाल गूगल में को सफलतम आयोजन के विशेष योगदान हेतु सम्मानित किया गया।  कार्यक्रम का संचालन रूपेंद्र पटेल, जितेंद्र देसी द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन डॉ शेखर सिंह बघेल वरिष्ठ वैज्ञानिक द्वारा किया गया। 

संबंधित समाचार

ताजा खबर