दुनिया में बढ़ते कोरोना संकट को देखते हुए सभी की निगाहें कोरोना वैक्सीन पर टिकी हुई है। इस बीच कोविड-19 की वैक्सीन बना रही एस्ट्राजेनेका ने कहा है कि उसकी वैक्सीन कोरोना महामारी की रोकथाम में 70 प्रतिशत कारगर है।
कंपनी का कहना है कि ब्रिटेन और ब्राजील में वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल्स के अंतरिम विश्लेषण से सकारात्मक उच्च स्तरीय नतीजे मिले हैं। ये नतीजे दर्शाते हैं कि वैक्सीन कोरोनावायरस की रोकथाम में काफी हद तक कारगर है। इस वैक्सीन को एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी मिलकर विकसित कर रहे हैं।
एस्ट्राजेनेका ने बयान में कहा है कि ट्रायल्स में वैक्सीन को अलग-अलग पैटर्न में दिया गया। एक पैटर्न के तहत जब वैक्सीन की पहली डोज हाफ और दूसरी डोज कम से कम एक माह तक फुल दी गई तो वैक्सीन की प्रभावशीलता 90 प्रतिशत रही।
वहीं दूसरे पैटर्न में वैक्सीन का 62 प्रतिशत कारगर होना सामने आया, जब कम से कम एक माह तक दो फुल डोज दी गईं. कंपनी का कहना है कि क्लीनिकल ट्रायल्स के कंबांइंड एनालिसिस से पता चलता है कि वैक्सीन की प्रभावशीलता 70 प्रतिशत है।
एस्ट्राजेनेका का कहना है कि वैक्सीन सेफ भी पाई गई है और किसी वॉलंटियर को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी। अंतरिम विश्लेषण 131 कोविड-19 मामलों पर किया गया।
कंपनी का कहना है कि और डेटा इकट्ठा किया जाएगा और उसका अतिरिक्त विश्लेषण किया जाएगा, ताकि वैक्सीन के कारगर होने के बारे में और अधिक स्पष्टता से पता चल सके।
Today we announced high-level results from the AstraZeneca @UniofOxford #COVID19 vaccine clinical trials. https://t.co/eTz7cdY4hN pic.twitter.com/d6Wzo11Ftr
— AstraZeneca (@AstraZeneca) November 23, 2020