शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए पहले एक दिवसीय क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रनों से हरा दिया। मैच में 375 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 50 ओवरों में 8 विकेट पर 308 रन ही बना पाई।
इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। अगला मैच 29 नवंबर को इसी मैदान पर खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान आरोन फिंच और स्टीव स्मिथ के शतक के बाद एडम जैम्पा की शानदार गेंदबाजी की बदौलत पहले एक दिवसीय मैच में भारत को 66 रनों से हरा दिया।
आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 374 रन बनाये। फिंच ने 114, स्मिथ ने 105 और डेविड वार्नर ने 69 रन का योगदान दिया।
375 रनों के विशाल लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 308 रन ही बना सकी। भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने 90 और शिखर धवन ने 74 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जैम्पा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।