भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए दूसरे एक दिवसीय मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 51 रनों से हरा दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है और भारतीय टीम वनडे सीरीज हार गई है।
स्टीव स्मिथ को उनकी शानदार बैटिंग के लिये प्लेयर ऑफ द मैच के ऑवर्ड से नवाजा गया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 389 रन बनाए और 390 रनों का लक्ष्य दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 338 रन ही बना पाई। भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने 87 गेंदों पर 89 रनों की पारी खेली। इसके अलावा लोकेश राहुल ने भी 76 रन बनाए।
वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने दूसरे वनडे में भी शतक जड़ दिया और 104 रन बनाए। वहीं डेविड वार्नर ने 83, एरॉन फिंच ने 60, मार्नस लबुशेन ने 70 और ग्लेन मैक्सवेल ने 63 रनों का योगदान दिया।
दोनों टीमों के बीच अब तीसरा और आखिरी एक दिवसीय मैच बुधवार को कैनबरा में खेला जाएगा।
💥 Australia take the series 2-0 with one game to spare 💥
Another game, another massive victory for the hosts!
A clinical performance with bat and ball from 🇦🇺, as they win by 51 runs and go 🔝 of the @cricketworldcup Super League table. pic.twitter.com/essK5L1R90
— ICC (@ICC) November 29, 2020