Saturday, January 4, 2025
Homeखेलशुरुआती कारोबार में बढ़ा बिकवाली का दबाव, सेंसेक्स-निफ्टी में बड़ी गिरावट

शुरुआती कारोबार में बढ़ा बिकवाली का दबाव, सेंसेक्स-निफ्टी में बड़ी गिरावट

नई दिल्ली (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार में आज कारोबार की शुरुआत के बाद से ही कमजोरी बनी हुई है। शेयर बाजार ने आज सपाट स्तर पर कारोबार की शुरुआत की थी। बाजार खुलने के बाद से ही लगातार बिकवाली का दबाव बना हुआ है, जिसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं। सुबह 11 बजे तक के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.97 प्रतिशत और निफ्टी 0.89 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से बजाज ऑटो, एनटीपीसी, कोल इंडिया, इंडसइंड बैंक और बीपीसीएल के शेयर 3.48 प्रतिशत से लेकर 1.37 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी बैंक और सन फार्मास्युटिकल्स 4.61 प्रतिशत से लेकर 1.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,053 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,352 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 683 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 6 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 24 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 15 शेयर हरे निशान में और 35 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 38.20 अंक की कमजोरी के साथ 71,022.10 के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के बाद से ही बाजार पर बिकवाली का दबाव बन गया, जिसके कारण ये सूचकांक लगातार गिरता चला गया। हालांकि खरीदारों ने यदा-कदा लिवाली का जोर बनाने की कोशिश भी की। इसके बावजूद बिकवाली का दबाव इतना अधिक था कि इस सूचकांक की गिरावट थम नहीं सकी। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच सुबह 11 बजे तक सेंसेक्स 687.50 अंक टूट कर 70,372.81 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स के विपरीत एनएसई के निफ्टी ने आज 0.65 प्रतिशत की सांकेतिक बढ़त के साथ 21,454.60 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से ये भी सूचकांक लगातार गिरता चला गया। हालांकि खरीदारों ने कई बार लिवाली का जोर बनाने की कोशिश की, लेकिन बिकवाली के दबाव के कारण उनकी कोई कोशिश सफल नहीं हो सकी। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच सुबह 11 बजे तक निफ्टी 191.95 अंक की कमजोरी के साथ 21,262 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 306.30 अंक यानी 0.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 70,754 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 73 अंक यानी 0.34 प्रतिशत फिसल कर 21,380.95 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सेंसेक्स 689.76 अंक यानी 0.98 प्रतिशत की मजबूती के साथ 71,060.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 215.15 अंक यानी 1.01 प्रतिशत की छलांग लगा कर 21,453.95 अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था।

संबंधित समाचार

ताजा खबर