Friday, December 27, 2024
Homeखेलरणजी ट्रॉफी: राजस्थान ने पहले दिन सात विकेट पर 304 रन बनाए

रणजी ट्रॉफी: राजस्थान ने पहले दिन सात विकेट पर 304 रन बनाए

धर्मशाला (हि.स.)। धर्मशाला स्थित हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के बीच शुरू हुए रणजी ट्राफी के ग्रुप बी के मैच में राजस्थान की टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में सात विकेट पर 304 रन बना लिए हैं। महिपाल लमरोर 89 और अराफात खान 20 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।

शुक्रवार सुबह हिमाचल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। राजस्थान पहले बल्लेबाजी करने उतरी। पहली पारी की शुरुआत करते हुए राजस्थान का पहला विकेट महज तीन रन पर ही गिर गया। सलामी बल्लेबाज अभिजीत तोमर मात्र 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। टीम का दूसरा विकेट बल्लेबाज सलमान खान के रूप में गिरा। सलमान ने 11 रन बनाए। इसके बाद अन्य बल्लेबाजों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए पहले दिन टीम के स्कोर को 7 विकेट पर 304 तक पहुंचाया। राजस्थान की ओर से अन्य बल्लेबाजों में यश कोठारी 84 रन, कप्तान दीपक हुड्डा 37 रन, कुनाल सिंह राठौर 19 रन, मानव सुथार 20 रन और दीपक चाहर ने एक रन बनाए। महिपाल लमरोर 89 रन और अराफात खान 20 रन बनाकर नाबाद हैं।

हिमाचल की ओर से मयंक डागर ने 4 विकेट चटकाए, जबकि विपिन शर्मा, ऋषि धवन और अर्पित गुलेरिया ने 1-1 विकेट लिया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर