कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रही दुनिया को इस संकट से शीघ्र निजात दिलाने के लिये दुनियाभर में अनेक संस्थायें कोरोना वैक्सीन बनाने में जुटी हुई हैं।
देश में भी अनेक संस्थायें कोरोना वैक्सीन बना रही हैं, इनमें से कई संस्थाओं ने ह्यूमन ट्रायल का पहला और दूसरा चरण भी पूरा कर लिया है, जिसके बाद आशा की जा सकती है कि शीघ्र ही देश को कोरोना वायरस से निजात दिलाने के लिये वैक्सीन आ जायेगी।
वहीं देश में कोरोना वैक्सीन बना रही भारत बायोटेक ने अपनी कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन के पहले और दूसरे चरण के ह्यूमन ट्रायल सफलतापूर्वक पूर्ण लिये हैं। इस बीच भारत बायोटेक ने एक अच्छी खबर दी है कि उसे तीसरे चरण के ह्यूमन ट्रायल की अनुमति मिल गई है।
भारत बायोटेक ने एक ट्वीट कर कहा कि कोवैक्सीन के सफल पहले और दूसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल के बाद उसे तीसरे चरण का क्लिनिकल ट्रायल शुरू करने के लिए डीजीसीआई ने अनुमति दे दी है।