Wednesday, November 27, 2024
Homeखेलजबलपुर से पुरी, गंगासागर, काशी एवं अयोध्या के लिए रवाना होगी भारत...

जबलपुर से पुरी, गंगासागर, काशी एवं अयोध्या के लिए रवाना होगी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन

मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। जो 23 जून 2024 को जबलपुर स्टेशन से “पुरी-गंगासागर, काशी यात्रा एवं अयोध्या में रामलला के दर्शन” के लिए रवाना होगी।

यह ट्रेन मध्यप्रदेश के इंदौर, देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी एवं अनूपपुर स्टेशनों से होते हुए जाएगी, जहाँ से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगे09 रातें और 10 दिनों की इस यात्रा में पुरी, गंगासागर, बैद्यनाथ, जसडीह, वाराणसी एवं अयोध्या के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा।

इसके लिए यात्रियों को 17,100 रुपये प्रति व्यक्ति (इकॉनामी श्रेणी), 27,550 रुपये प्रति व्यक्ति (स्टैण्डर्ड श्रेणी) एवं 36,250 रुपये (कम्फर्ट श्रेणी) का खर्च उठाना होगा।

आईआरसीटीसी, इस सर्व समावेशी टूर की पेशकश कर रहा है, जिसमें भारत गौरव ट्रेन के विशेष एलएचबी रेक में आरामदायक रेल यात्रा, ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन और गुणवत्तायुक्‍त बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आवास की व्यवस्था, यात्रा में टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सेवा शामिल है।

पर्यटक इसकी बुकिंग आईआरसी.टीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन व अधिकृत एजेंट से भी करा सकते है। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी व बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी के भोपाल, जबलपुर एवं इंदौर जबलपुर रेलवे स्टेशन कार्यालय के 0761-2998807, 9321901832, 9987931729, भोपाल रेलवे स्टेशन कार्यालय के  8287931729, 9321901861, 9321901862 तथा इंदौर रेलवे स्टेशन कार्यालय के  0731-2522200, 8287931723, 9321901865, 9321901866 इन फ़ोन नम्बरों पर संपर्क कर सकते है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर