Saturday, December 28, 2024
Homeखेलछत्तीसगढ़ सरकार की बड़ी घोषणा: स्वास्थ्य कर्मियों का अटैचमेंट करने का सिस्टम...

छत्तीसगढ़ सरकार की बड़ी घोषणा: स्वास्थ्य कर्मियों का अटैचमेंट करने का सिस्टम होगा खत्म

रायपुर (हि.स.)। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने शुक्रवार को विधानसभा सदन में एक बड़ी घोषणा करते हुए प्रदेश में स्वास्थ्य कर्मियों का अटैचमेंट खत्म करने की बात कही है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि ऐसी जानकारी मिली है कि बिना किसी कारण के ही दूरस्थ क्षेत्रों में पदस्थ स्वास्थ्य कर्मचारियों, नर्सिंग स्टाफ एवं चिकित्सकों को अन्यत्र मनचाही जगहों पर अटैच किया गया है, जिससे आम लोगों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाएं प्रभावित हो रही हैं।

स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने कहा है कि यदि कहीं ऐसी विशेष परिस्थिति है, जहां स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ की कमी है और अटैचमेंट करना अनिवार्य हो तो विभागीय अनुमति लेकर उसे जारी रखा जा सकता है।

स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने कहा है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का स्पष्ट निर्देश है कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर आम जनों को परेशानी नहीं होनी चाहिए। ऐसी स्थिति में अकारण ही अटैचमेंट जैसी व्यवस्था से दूरस्थ क्षेत्रों में स्टाफ की कमी से आम लोगों को परेशानी होती है जिसे खत्म करना आवश्यक है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर