सरकारी कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर है। उन्हें अब हर माह 1 तारीख को ही वेतन मिल जायेगा।
मध्य प्रदेश के वरिष्ठ कोषालय अधिकारी वल्लभ भवन प्रदीप ओमकार ने बताया कि सभी शासकीय सेवकों को माह की 1 तारीख को वेतन प्राप्त होगा।
इसके लिये सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को प्रत्येक माह 23 से 27 तारीख के बीच वेतन देयक कोषालय में प्रेषित करने हेतु लेख किया गया है, ताकि समस्त शासकीय सेवकों को माह की पहली तारीख को वेतन प्राप्त हो सके।
इसके साथ ही विलंब से देयक प्राप्त होने पर आहरण एवं संवितरण अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी।