बिहार चुनाव के बीच सबका ध्यान आकर्षित करने में सफल रही नगठित प्लुरल्स पार्टी के 28 उम्मीदवारों का नामांकन चुनाव आयोग ने जांच के बाद निरस्त कर दिया है।
चुनाव आयोग ने नामांकन पत्रों की जांच में 28 उम्मीदवारों चुनाव में लडऩे योग्य नहीं पाया है। पहले चरण के नामांकन में प्लुरल्स के कुल 61 उम्मीदवारों में से 28 के नामांकन अवैध घोषित कर दिए गए हैं। बाकी 33 उम्मीदवार ही चुनाव लड़ पायेंगे।
प्लुरल्स पार्टी की अध्यक्ष और संस्थापक पुष्पम प्रिया चौधरी ने ही इसकी जानकारी अपने ट्विटर हैंडल से दी है। उन्होंने ट्वीट कर बताया है कि चुनाव आयोग ने हमारे 33 उम्मीदवार के ही नामांकन वैध पाये, बाकी 28 को खारिज कर दिया है, आखिर में उन्होंने लिखा है लोकतंत्र अमर रहे।
उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा 2020 में प्लुरल्स पार्टी चीफ पुष्पम प्रिया चौधरी मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीदवारी जता रही हैं।