Friday, December 27, 2024
Homeखेलमहाराष्ट्र में विधान परिषद चुनावों के लिए भाजपा ने तीन उम्मीदवारों के...

महाराष्ट्र में विधान परिषद चुनावों के लिए भाजपा ने तीन उम्मीदवारों के नाम घोषित किए

नई दिल्ली (हि.स.)। महाराष्ट्र में विधान परिषद चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है।

सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह द्वारा जारी सूची के अनुसार पार्टी ने कोकण विभाग स्नातक सीट से निरंजन डावखरे को उम्मीदवार बनाया है। मुंबई स्नातक सीट से किरण शेलार मुंबई शिक्षक सीट से शिवनाथ दराडे की उम्मीदवारी तय की गई है। भाजपा ने पहली सूची में चौथे उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।

उधर, महाविकास आघाड़ी की तरफ से पहले ही सभी चारों सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए जा चुके हैं। महाविकास अघाड़ी के शिवसेना यूबीटी ने तीन और कांग्रेस ने एक सीट पर उम्मीदवार की घोषणा की है।

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में विधान परिषद की चार सीटों का कार्यकाल जुलाई में खत्म हो रहा है। इन सीटों के लिए 26 जून को वोट डाले जाएंगे। इन सीटों पर चुनाव के लिए राज्य में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 31 मई को शुरू हुई थी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 7 जुलाई है।

महाराष्ट्र में विधान परिषद की खाली हो रही चार सीटों के चुनाव के लिए भाजपा ने तीन कैंडिडेट का ऐलान कर दिया है। भाजपा ने चौथी सीट पर अभी कैंडिडेट का नाम जाहिर नहीं किया है। नासिक की सीट से उद्धव ठाकरे ने संदीप गुलवे को मौका दिया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर