Friday, December 27, 2024
Homeखेलभाजपा का राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू, जेपी नड्डा ने किया प्रधानमंत्री का अभिनंदन

भाजपा का राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू, जेपी नड्डा ने किया प्रधानमंत्री का अभिनंदन

नई दिल्ली (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को भारत मंडपम में आयोजित दो दिवसीय भाजपा राष्ट्रीय अधिवेशन का पार्टी झंडे के साथ ध्वजारोहण कर शुभारंभ किया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी भारत मंडपम में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में पहुंचे। देशभर से करीब 12 हजार से अधिक पंचायत से लेकर संसद के सदस्यों ने उनका अभिवादन नारों के साथ किया। प्रधानमंत्री ने भी सभी का अभिवादन स्वीकार किया। यह पहली बार हो रहा है कि राष्ट्रीय अधिवेशन में पंचायत, ब्लॉक, जिला प्रमुख सहित इतनी संख्या में प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।

भारत मंडपम का बड़े हाल भगवा टोपी में आए सभी प्रतिनिधियों के नारे से गुंजायमान था। अधिवेशन की शुरुआत वंदे मातरम राष्ट्रीय गीत से हुई जिसे शबाना रहमान ने गाया। मौके पर भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत करते हुए इस अधिवेशन को महाअधिवेशन कहा और आगामी चुनाव में 400 से ज्यादा सीटें जीतने का आह्वान किया।

मोदी है तो मुमकिन है के लगे नारे

अधिवेशन में कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर देखने को मिला। अधिवेशन में जैसे ही प्रधानमंत्री और जे पी नड्डा पहुंचे, हॉल में मौजूद प्रतिनिधियों ने उनका स्वागत जय श्री राम के नारे के साथ किया। राष्ट्रीय अधिवेशन में मोदी है तो मुमकिन है’ और जय श्रीराम के नारों के साथ भारत मंडपम गुंजायमान होता रहा।

जनसंघ के जमाने की भगवा टोपी में दिखे नेता

राष्ट्रीय अधिवेशन में देश के कोने-कोने से पहुंचे नेता भगवा टोपी में नजर आए। यह टोपी जनसंघ के जमाने में खूब पहनी जाती थी। भगवा रंग की टोपी में मोदी जी की फोटो देखी जा सकती है। हालांकि भाजपा के कई कार्यक्रमों में अब यह टोपी काफी प्रचलन में है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर