भारत में 40 लाख ब्लॉगर्स पर मंडराया ब्लॉग बंद होने का खतरा, बिक रहा है blogspot.in

गूगल अपने ब्लॉगस्पॉट का भारतीय डोमेन blogspot.in को रिन्यू कराना ही भूल गया। जिसके बाद इसे दूसरी कंपनी ने खरीद लिया है और अब इस कंपनी ने भी इस डोमेन को बेचने के लिए डोमेन मार्केटप्लेस डाल दिया है, जिस के बाद लगभग 40 लाख से ज्यादा ब्लॉगर्स के ब्लॉग पर बंद होने का खतरा मंडराने लगा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गूगल के ब्लॉगस्पॉट के डोमेन में उस देश का कंट्री कोड आता है। जैसे भारतीय डोमेन का कोड डॉट इन है। गूगल ने ये कंट्री बेस्ड डोमेन फीचर साल 2012 में जारी किया था।

बताया जा रहा है कि भारत में गूगल के blogspot.in वाले डोमेन पर करीब 40 लाख से ज्यादा ब्लॉगर्स अपना ब्लॉग चलाते हैं। अगर इसे किसी अन्य कंपनी ने खरीद लिया तो भारत के लाखों ब्लॉगर्स के ब्लॉग के बंद होने का खतरा उत्पन्न हो जाएगा।

गूगल के इस डोमेन को एक भारतीय कंपनी डोमेनमिंग ने 24 जून को खरीद लिया था और अब इसे एक अन्य डोमेन मार्केटप्लेस पर 4.50 लाख रुपये में बेच रही है।

वहीं फिलहाल गूगल अपने ब्लॉगर्स को तात्कालिक राहत देते हुए blogspot.in वाले डोमेन को यूआरएल को blogspot.com वाले डोमेन पर रिडायरेक्ट कर रहा है, इससे फिलहाल ब्लॉग खुल रहा है। इसके साथ ही गूगल अपने डोमेन blogspot.in को दोबारा पाने का भी प्रयास कर रही है, ताकि ब्लॉग बंद न हों।