Saturday, December 28, 2024
Homeखेलराहुल गांधी के बैद्यनाथ मंदिर में पूजा करने के बाद हंगामा करने...

राहुल गांधी के बैद्यनाथ मंदिर में पूजा करने के बाद हंगामा करने वाले 25 लोगों पर मामला दर्ज

देवघर (हि.स.)। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर में आगमन के दौरान निकास गेट से जबरन प्रवेश करने एवं विधि व्यवस्था भंग करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। यह मामला तीन दंडाधिकारियों कमलेश कुमार, शैलेन्द्र कुमार साह और यश राज ने बाबा मंदिर थाना में दर्ज कराया है। पंडा धर्मरक्षिणी सभा के महामंत्री निर्मल झा उर्फ मिन्टू सहित 25 अज्ञात पर मामला दर्ज हुआ है।

देवघर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने मंगलवार को बताया कि दर्ज मामले में कहा गया है कि उक्त स्थल से पुलिस प्रशासन एवं दंडाधिकारियों द्वारा प्रवेश नहीं करने दिया गया तो आरोपितों ने भीड़ को उकसाया एवं विधि व्यवस्था को भंग करने का प्रयास किया जबकि कहा गया है कि गर्भ गृह में पुजारी के रूप में श्रीनाथ पंडित उर्फ पिंकू, लम्बोदर परिहस्त, संजय झा, गुलाब श्रृंगारी एवं सुनील पुरिया को ही प्रवेश करने की अनुमति प्राप्त थी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर