केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं के परिणाम घोषित कर दिये हैं। विद्यार्थी एवं अभिभावक 12वीं बोर्ड का रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।
सीबीएसई 12वीं का परीक्षा परिणाम यहां करें चेक
सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए 16 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की रद्द हुई परीक्षाओं के नतीजे जारी करने से पहले, दोनों कक्षाओं के छात्रों के लिए रोल नंबर ऑनलाइन जारी कर दिए हैं। छात्र अपना रोल नंबर ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।
रिजल्ट्स आने से पहले बोर्ड ने 12वीं कक्षा के रोल नंबर पता करने के लिए एक विंडो शुरू की है। चूंकि इस बार कोरोना महामारी के चलते परीक्षाएं नहीं हुई थीं तो किसी को एडमिट कार्ड भी जारी नहीं हुए थे, जिस पर रोल नंबर होते थे। ऐसे में रिजल्ट्स जानने के लिए सीबीएसई ने यह विंडो शुरू की है। बिना रोल नंबर के विद्यार्थी रिजल्ट्स नहीं देख सकेंगे।