वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज वित्त वर्ष 2022-23 के लिए केंद्रीय बजट पेश करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए एनपीए में उनके योगदान में कर कटौती की सीमा 18% से घटाकर 15% की जाएगी।
वित्त मंत्री ने कहा कि हमने कर प्रणाली को और सरल बनाया है। पेश है नया अपडेटेड रिटर्न जहां लोग आईटी रिटर्न दाखिल करने के 2 साल के भीतर अपडेटेड रिटर्न दाखिल कर सकते हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि अगर किसी को क्रिप्टोकरंसी से आमदनी होती है तो उसको 30 प्रतिशत टैक्स देना होगा। वित्त मंत्री ने कहा कि आयकर स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है।