Saturday, December 28, 2024
Homeखेलछत्तीसगढ़: खाद्य मंत्री बघेल के बंगले में तैनात आरक्षक ने खुद को...

छत्तीसगढ़: खाद्य मंत्री बघेल के बंगले में तैनात आरक्षक ने खुद को मारी गोली, मौत

रायपुर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल के स्टेशन रोड के बंगला के गार्ड रूम में तैनात आरक्षक रोहित सलामे ने अपनी सर्विस राइफ़ल से गोली मारकर आत्महत्या कर लिया है। मामला गंज थाना क्षेत्र का है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक आरक्षक बीती रात 2:00 बजे ड्यूटी से उतरा इसी बीच उन्होंने स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मृतक एक सप्ताह पहले पच्चीस दिवस के अर्जित अवकाश से वापिस आया है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। कंपनी कमांडर नेहरू राम साहू, डीएसपी लाइन निलेश द्विवेदी, आरआई वैभव मिश्रा तथा गंज थाना प्रभारी आशीष यादव घटना स्थल पर पहुंचे। फिलहाल आरक्षक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज आगे की कार्रवाई में जुटी है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर