Saturday, December 28, 2024
HomeखेलCG Vyapam: व्यापम ने किया विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं की तारीख में बदलाव

CG Vyapam: व्यापम ने किया विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं की तारीख में बदलाव

रायपुर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं की तारीख में बदलाव किया है। परीक्षा में बदलाव का आदेश सोमवार की देर शाम को जारी किया है।

व्यापम द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि लोकसभा चुनाव की तिथियां घोषित होने के कारण प्रवेश एवं पात्रात परीक्षाओं की पूर्व निर्धारित परीक्षा तिथियों में संशोधन किया गया है।

व्यापम ने इसके पहले परीक्षा की संभावित तिथि 12 फरवरी को जारी की थी। उस वक्त लोकसभा चुनाव की तिथियां घोषित नहीं की गई थी। अब चुनाव की तारीखों के आधार पर व्यापम ने नई समय सारिणी घोषित की है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर