Thursday, December 26, 2024
HomeखेलChampions League: बायर्न म्यूनिख को हराकर फाइनल में पहुंचा रियल मैड्रिड

Champions League: बायर्न म्यूनिख को हराकर फाइनल में पहुंचा रियल मैड्रिड

मैड्रिड (हि.स.)। स्थानापन्न खिलाड़ी जोसेलु के अंतिम क्षणों में किये गए दो गोलों की मदद से रियल मैड्रिड ने बुधवार को बायर्न म्यूनिख को 2-1 से हराकर तीन सत्रों में दूसरी बार चैम्पियंस लीग के फाइनल में जगह बनाई।

मैच में बायर्न 88वें मिनट तक स्थानापन्न खिलाड़ी अल्फोंसो डेविस के गोल की बदौलत 1-0 से आगे चल रहा था,लेकिन इसके बाद जोसेलु ने गोलकीपर मैनुअल नॉयर की गलती का फायदा उठाते हुए गोल कर रियल मैड्रिड को 1-1 से बराबरी दिला दी।

दो मिनट बाद जोसेलु ने अपना दूसरा गोल करते हुए रियल मैड्रिड को 2-1 से जीत दिला दी। रियल मैड्रिड ने 4-3 के कुल स्कोर के साथ फाइनल में जगह बनाई। दोनों टीमें के बीच सेमीफाइनल का पहला चरण 2-2 से बराबरी पर रहा था।

रियल मैड्रिड अब अपने 15वें चैंपियंस लीग खिताब के लिए 2 जून को लंदन में बोरूसिया डॉर्टमुंड का सामना करेगा। 1997 के यूरोपीय चैंपियन बोरूसिया डॉर्टमुंड ने मंगलवार को पेरिस सेंट-जर्मेन को कुल मिलाकर 2-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर