Wednesday, October 30, 2024
Homeखेलछत्तीसगढ़ में आधी रात 25 जिलों के एसपी सहित 45 आईपीएस अफसरों...

छत्तीसगढ़ में आधी रात 25 जिलों के एसपी सहित 45 आईपीएस अफसरों का तबादला

रायपुर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ शासन ने रविवार की देर रात 25 जिलों के एसपी सहित 45 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैँ। 2005 बैच के आईपीएस अमरेश मिश्रा रायपुर के नए आईजी होंगे। अमरेश मिश्रा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौट रहे है। राज्य सरकार ने बीती देर रात आईजी और एसपी के ट्रांसफर लिस्ट जारी किए हैं। वही 2004 बैच के आईपीएस संजीव शुक्ला को बिलासपुर का नया आईजी बनाया गया है। बलौदाबाजार के एसपी 2007 बैच के दीपक कुमार झा अब राजनांदगांव के प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक होंगे। वहीं एसपी दुर्ग रहे रामगोपाल गर्ग को दुर्ग का प्रभारी आईजी बनाया गया है।

इस तरह 2005 बैच के आईपीएस आरिफ हुसैन को रायपुर आईजी से छत्तीसगढ़ पुलिस बल सरगुजा का आईजी बनाया गया है, वही दुर्ग आईजी बीएन मीणा, अजय यादव को पीएचक्यू बुलाया गया है। आगामी लोकसभा चुनावों से पहले राजधानी रायपुर, दुर्ग, महासमुंद, संरगुजा, बिलासपुर, रेंज में नए एसपी, आईजी बिठाए गए हैं। एनआईए से लौट रहे अमरेश मिश्रा रायपुर आईजी होंगे। इससे पहले सीबीआई से लौटे एडीजी अमित कुमार को इंटेलिजेंस पदस्थ किया जा चुका है। वहीं वहीं पिछली सरकार में लूप लाइन में रहे अफसरों को नई सरकार ने फ्रंट रनर होंगे। सभी पीएचक्यू वापस भेज दिए गए हैं।

आईजी डॉ संजीव शुक्ला बिलासपुर, डॉ रामगोपाल गर्ग दुर्ग, डॉ दीपक झा राजनांदगांव रेंज के होंगे। संतोष कुमार सिंह रायपुर, जितेंद्र शुक्ला दुर्ग, शशि मोहन सिंह जशपुर, विजय अग्रवाल सरगुजा, विवेक शुक्ला जांजगीर चांपा, शलभ सिन्हा जगदलपुर, रजनेश सिंह बिलासपुर, प्रभात कुमार नारायणपुर के नए एसपी बनाए गए हैं। एडीजी दीपांशु काबरा की भी पीएचक्यू वापसी हुई है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर