छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने लाइनमैन के हजारों रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला है। नये आदेश के बाद कंपनी ने लाइनमैन के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए तय सीट की संख्या दोगुनी कर दी है।
पावर कंपनी द्वारा पहले लाइनमैन के 1500 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था, अब एक नया नोटिफिकेशन जारी कर पावर कंपनी लाइनमैन के 3000 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। खास बात ये है कि इन पदों पर भर्ती के लिये जिसके पास छत्तीसगढ़ का मूल निवासी प्रमाण पत्र है, उन्हें ही इसके लिए प्राथमिकता दी जाने की नीति बनाई गई है।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर वितरण, पारेषण और जनरेशन कंपनी में रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है। इनमें जूनियर इंजीनियर के 340 पद, डाटा एंट्री आपरेटर के 610 एवं परिचारक लाइन (प्रशिक्षु) के 3000 भरे जाएंगे. साथ ही पॉवर कंपनी के औषधालय में रिक्त पदों की भर्ती की जाएगी. लाइनमैन के रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।