Thursday, December 19, 2024
Homeखेलइलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने पांच जजों को दिलाई शपथ, बने...

इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने पांच जजों को दिलाई शपथ, बने स्थाई जज

प्रयागराज (हि.स.)। इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने आज हाईकोर्ट में कार्यरत पांच एडिशनल जजों को बतौर स्थाई जज के रूप में शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण समारोह चीफ जस्टिस कोर्ट में सुबह 10 बजे सम्पन्न हुआ। चीफ जस्टिस के अलावा इस मौके पर हाईकोर्ट के सभी न्यायाधीश, रजिस्ट्री के सभी न्यायिक अधिकारी तथा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्ता मौजूद रहे।

शपथ ग्रहण समारोह चीफ जस्टिस कोर्ट में हुआ। शपथ जस्टिस सौरभ श्रीवास्तव, जस्टिस ओमप्रकाश शुक्ला, जस्टिस मोहम्मद अजहर हुसैन इदरिसी, जस्टिस ज्योत्सना शर्मा एवं जस्टिस सुरेंद्र सिंह-प्रथम को दिलाई गई। इस अवसर पर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सचिव, एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष समेत उत्तर प्रदेश सरकार के कई अपर महाधिवक्ता, मुख्य स्थाई अधिवक्ता तथा अपर मुख्य स्थाई अधिवक्ता सहित शपथ ग्रहण कर रहे न्यायमूर्तियों के परिवारीजन एवं रिश्तेदार भी उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर