Monday, November 25, 2024
Homeखेलमहाराष्ट्र में युवाओं के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने लॉन्च की लाड़ला...

महाराष्ट्र में युवाओं के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने लॉन्च की लाड़ला भाई योजना

मुंबई (हि.स.)। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज बुधवार को महाराष्ट्र में बेरोजगार युवा वर्ग के लिए मुख्यमंत्री लाडला भाई योजना शुरू किए जाने की घोषणा की है। यह योजना मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना की तर्ज पर प्रदेश के आयु 18 से 35 वर्ष के बीच के युवा वर्ग के लिए लागू की जाएगी। इस योजना पर 5,500 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि “इस योजना के तहत कक्षा 12 पास करने वालों को 6000 रुपये, आईटीआई और डिप्लोमा वालों को 8000 रुपये और स्नातक डिग्री वालों को 12000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे।”

उल्लेखनीय है कि राज्य के वित्तमंत्री अजीत पवार ने बजट में मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना की घोषणा की थी। उस समय पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने लाडली बहन योजना का समर्थन करते हुए कहा था कि राज्य के बेरोजगार युवा वर्ग के लिए मुख्यमंत्री लाडला भाई योजना भी शुरू की जानी चाहिए। सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि इस तरह की मांग कई लोगों ने की, इसी वजह से उन्होंने इस योजना की घोषणा की है। इसका लाभ राज्य के बेरोजगार युवावर्ग को मिल सकेगा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर