Saturday, December 28, 2024
Homeखेलचीन ने नेपाली व्यापारियों के एक सौ से अधिक कंटेनर 16 दिनों...

चीन ने नेपाली व्यापारियों के एक सौ से अधिक कंटेनर 16 दिनों से सीमा पर रोके

काठमांडू (हि.स.)। चीन से सामान आयात करने वाले नेपाली व्यापारियों ने शिकायत की है कि उनके द्वारा मंगाए गए समानों से लदे कंटेनर और ट्रक को चीनी सुरक्षाबलों ने पिछले 16 दिनों से रोक कर रखा हुआ है।

आने वाले पर्व त्यौहार को लक्षित करते हुए काठमांडू के व्यापारियों ने चीन से करीब सौ कंटेनर सामान और फल मंगवाए थे। पर व्यापारियों का कहना है कि चीन की तरफ सीमा पर सुरंग बनाए जाने की बात कहते हुए कंटेनर और ट्रकों को रोका गया है।

चीन से सामान आयात करने वाले काठमांडू के व्यापारी सुशील पाखरीन ने कहा कि उनके द्वारा मंगाया गया सामान और फल पिछले 16 दिनों से चीन के तातोपानी नाका के पास रोक दिया गया है। उनका कहना है कि यदि समय पर सामान नहीं आया तो बहुत घाटा हो जाएगा। फलों के ट्रक अधिक दिनों तक रखने से सारे फल खराब होने की चिंता भी व्यापारियों की है।

तातोपानी में रहे नेपाली कस्टम ऑफिस के प्रमुख अधिकारी कमल भट्टराई ने कहा कि चीन की तरफ रोक कर रखे गए कंटेनर और ट्रक को वहां से निकालने के लिए चीनी अधिकारियों से समन्वय किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तातोपानी नाका में चीन कीजिये तरफ सामान के 70 कंटेनर और फलों के 30 ट्रक रोक कर रखे गए हैं।

कस्टम अधिकारियों का कहना है कि फलों के ट्रक से दुर्गंध आनी शुरू हो गयी है । भट्टराई ने कहा कि 16 दिनों से रखने के कारण फल सड़ने शुरू हो गए हैं। व्यापारी पखारिन ने कहा कि यदि अगले 10 दिनों में भी कंटेनर काठमांडू नही पहुंचे तो त्यौहार में बिकने वाले समान का कोई मतलब नहीं रहेगा।

कंटेनर और ट्रक की देरी से सिर्फ सामान और फल की उपयोगिता ही कम नहीं हो रही है पर रोज का प्रति कंटेनर 1000 युआन भाड़ा भी नेपाली व्यापारियो से वसूला जा रहा है। व्यापारियों का कहना है कि सस्ते के लिए चीन से सामान मंगवाया पर पिछले 16 दिनों से कंटेनर का भाड़ा देने पर सामान की कीमत कई गुणा बढ़ जाएगी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर