Monday, October 28, 2024
Homeखेलअरुणाचल प्रदेश में चीनी सैनिकों ने किया पाँच भारतीयों का अपहरण

अरुणाचल प्रदेश में चीनी सैनिकों ने किया पाँच भारतीयों का अपहरण

चीन के साथ लद्दाख में एलएसी पर जारी तनातनी के बीच अरुणाचल प्रदेश में चीनी सीमा से सटे गांव से चीनी सेना द्वारा 5 भारतीयों के अपहरण किये जाने की खबर से तनाव बढ़ गया है। अरुणाचल प्रदेश के कांग्रेस विधायक निनॉन्ग एरिंग ने शनिवार को एक ट्वीट कर बताया कि चीनी सैनिकों ने 5 भारतीयों का अपहरण कर लिया है।

विधायक एरिंग ने बताया कि प्रदेश के ऊपरी सुबनसिरी जिले के 5 लोगों को कथित तौर पर पीएलए ने अगवा कर लिया है। पांच महीने पहले भी ऐसी ही घटना हुई थी। विधायक एरिंग ने पीएमओ को टैग करते हुए मांग की कि पीएलए और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चीन को इस पर मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए।

द अरुणाचल टाइम्स में छपी खबर के अनुसार अगवा किए गए पांचों लोग तागिन समुदाय से संबंधित हैं। वे लोग जंगल में शिकार के लिए गए थे, जब उन्हें चीनी सेना ने अगवा कर लिया। अपहृत लोगों में से एक के रिश्तेदार ने यह जानकारी दी। जिन लोगों का अपहरण किया गया है, उनकी पहचान टोच सिंगकम, प्रसात रिंगलिंग, डोंगटू एबिया, तनु बाकेर और गारू डिरी के रूप में हुई है। बताया गया कि इन पांच लोगों के साथ दो और ग्रामीण मौके पर मौजूद थे, लेकिन अपहरण से पहले वे भागने में सफल हो गये।

संबंधित समाचार

ताजा खबर