Sunday, December 29, 2024
Homeखेलजबलपुर में कांग्रेस नेता के जुआ फड़ में छापा, लाखों की नगदी...

जबलपुर में कांग्रेस नेता के जुआ फड़ में छापा, लाखों की नगदी के साथ बड़ी मात्रा में हथियार बरामद

मध्यप्रदेश के जबलपुर में भानतलैया क्षेत्र में कांग्रेस नेता राजकुमार उर्फ बाबू नाटी सोनकर व उनके दोनों पुत्रों के जुआ फड़ में छापा मारकर पुलिस ने 41 जुआरियों को गिरफ्तार किया है।

जबलपुर के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने पत्रवार्ता में बताया कि कांग्रेस नेता के जुआ फड़ से पुलिस ने 7.40 लाख रुपए नगद व 42 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। इसके अलावा मौके से हथियारों का जखीरा पकड़ा गया है, जिसमें रिवाल्वर, पिस्टल, गन, कारतूस और जंगली जानवरों के सींग भी बरामद किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि भानतलैया निवासी कांग्रेस नेता राजकुमार सोनकर उर्फ बाबू नाटी व उनके दोनों बेटे गजेन्द्र उर्फ गज्जू सोनकर व सोनू उर्फ महेन्द्र सोनकर द्वारा लम्बे समय से जुआ फड़ संचालित किया जा रहा था।

घर के पिछले हिस्से में अलग अलग स्थानों पर चल रहे जुआ फड़ की खबर पुलिस अधिकारियों को मुखबिर से मिली, जिसपर पुलिस अधिकारियों ने बल सहित सोनू सोनकर के मकान के ऊपरी हिस्से में घेराबंदी कर दबिश दी, जहां पर जुआ खेल रहे जुआरियों में भगदड़ व अफरातफरी मच गई, पुलिस ने मौके से सभी जुआरियों को हिरासत में लेकर 7.40 लाख रुपए बरामद किए।

कांग्रेस नेता के ठिकाने से 17 हथियार व कुल हथियार, 1719 मैग्जीन, विभिन्न बोर के 1478 राउंड कारतूस बरामद किए गए है, जिसमें देशी 9 एमएम कारबाईन 2 नग, 12 बोर डबल बेरल 2 नग, सपोर्टिंग राईफल 02 नग, 32 बोर पिस्टल 2 नग, एयरगन 5 नग, 4.5 एमएम रिवाल्वर 1 नग, देशी रिवाल्वर 2 नग, देशी पिस्टल 1 नग, 12 बोर- 589 राउंड, 20 सेैंटर फायर रायफल राउंड – 80 राउंड, 9 एम.एम. 80 राउंड एवं 7 खाली खोखे, 32 बोर  560 राउंड, 22 एमएम 120 राउंड, 30.6 एमएम 12 राउंड, 8 एमएम 1 राउंड, 7 एमएम 4 राउंड, 6 अन्य कारतूस, एक बडा कारतूस, 32 बोर 8 नग, 315 बोर 1 नग, 9 एमएम कारबाईन-3 नग, शार्टगन 2 नग, 9Ó एमएम स्पेशल 2 नग, एयर गन 2 नग, 30.6 एमएम 1 नग, खडग 1 नग, बका 1 नग, फरसा 2 नग, छोटी कुल्हाड़ी 1 नग, जंगली जानवर के सींग 2 नग शामिल हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर