Saturday, December 28, 2024
Homeखेलहाई कोर्ट पर टिप्पणी को लेकर ममता बनर्जी के खिलाफ अवमानना का...

हाई कोर्ट पर टिप्पणी को लेकर ममता बनर्जी के खिलाफ अवमानना का मामला

कोलकाता, 25 अप्रैल (हि.स.)। शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट के फैसले को लेकर लगातार सवाल खड़ा कर रहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ मामला दाखिल हुआ है। उन पर अदालत की अवमानना का केस वरिष्ठ अधिवक्ता विकास रंजन भट्टाचार्य ने दाखिल किया है। भट्टाचार्य ने गुरुवार को मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम की अध्यक्षता वाली खंडपीठ का ध्यान इस ओर आकर्षित किया। उन्होंने अनुरोध किया है कि अदालत को इस मामले में स्वतःस्फूर्त कार्रवाई करनी चाहिए।

विकास ने गुरुवार को कहा कि आपराधिक टिप्पणियां की जा रही हैं। अगर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो हर कोई अदालत पर हंसेगा। ममता कह रही हैं कि हाई कोर्ट के फैसले पर भाजपा का असर है। विकास रंजन भट्टाचार्य ने कहा कि न्यायाधीश अपने विवेक और कानून के मुताबिक कार्य करते हैं। लेकिन पूरा हाई कोर्ट बिक गया, यह टिप्पणी क्यों ? कोर्ट का अपमान हो रहा है।

मुख्य न्यायाधीश शिवगणनम और न्यायमूर्ति हिरण्मय भट्टाचार्य की खंडपीठ ने कहा कि इस संबंध में एक हलफनामा दिया जाना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में 26 हजार लोगों की नौकरी रद्द करने के हाईकोर्ट के फैसले पर ममता बनर्जी ने लगातार सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा के कहने पर फैसला सुनाया गया है। 

संबंधित समाचार

ताजा खबर