Thursday, December 19, 2024
Homeखेलदेश में नहीं रुक रहा कोरोना संक्रमण, 1.46 प्रतिशत पर पहुंची मृत्यु...

देश में नहीं रुक रहा कोरोना संक्रमण, 1.46 प्रतिशत पर पहुंची मृत्यु दर

देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुये केन्द्र सरकार के साथ ही राज्य सरकारें इसे काबू में करने के प्रयास लगातार कर रही है। इसके लिये अनेक राज्यों ने अनेक कदम उठाये हैं। इसके बावजूद कोरोना संक्रमण के नये मामले लगातार सामने आ रहे हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना संक्रमण के 37,975 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद कुछ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 91,77,840 पर पहुंच गया है।

हालांकि राहत की बात है कि पिछले 24 घंटों के दौरान 42,314 लोगों को कोरोना संक्रमण से मुक्त होने पर डिस्चार्ज किया गया है, जिन्हें मिलाकर अब तक 86,04,955 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। अब देश में कोरोना संक्रमण के 4,38,667 एक्टिव केस बचे हैं।

वहीं देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 480 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है और अब तक देश में कोरोना संक्रमण से 1,34,218 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में फिलहाल कोरोना की रिकवरी दर 93.68 प्रतिशत है और कोरोना से मृत्यु दर 1.46 प्रतिशत है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर