देश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये जल्द ही वैक्सीनेशन का कार्य शुरू किया जायेगा। जिसके लिये विभिन्न विभागों ने तैयारियां शुरू दी हैं। पहले फेज में किन लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जायेगी इसकी सूची तैयार हो चुकी है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने ट्वीट कर बताया कि वोटर लिस्ट के आधार पर तैयार सूची के जरिए वैक्सीनेशन किया जाएगा। वहीं पोलिंग बूथ की तर्ज पर तैयार वैक्सीन बूथों पर ट्रेनिंग दी जा रही है। देश भर के 719 जिलों में 57 हजार से अधिक लोगों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार को-विन नाम के डिजिटल प्लेटफार्म के जरिए लाभार्थियों को ट्रैक किया जाएगा। इस प्लेटफार्म पर सभी जानकारी रियल टाइम में अपडेट की जाएंगी। वैक्सीनेशन साइट पर सिर्फ उन्हीं लोगों को टीका लगाया जाएगा जो प्राथमिकता के आधार पर पहले ही रजिस्टर्ड होंगे।
वैक्सीनेशन के लिए रजिस्टर्ड फोन नंबर पर एसएमएस के जरिए जानकारी दे दी जाएगी कि आपको किस समय वैक्सीन बूथ पर पहुंचना है। वैक्सीनेशन ड्राइव के लिए को-विन नाम से एक ऐप बनाया गया है। जिसके जरिए वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की सुविधा मिलेगी। साथ ही वैक्सीनेशन के बाद ई-सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।