कोरोना काल में मंद पड़ी देश की अर्थव्यवस्था में निरंतर सुधार आ रहा है, इसका प्रमाण है कि देश में जीएसटी राजस्व का कलेक्शन जनवरी में लगभग 1.20 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया है।
वित्त मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों क अनुसार जनवरी 2021 में जीएसटी कलेक्शन पिछले साल इसी महीने की तुलना में आठ प्रतिशत अधिक है। आंकड़ों के अनुसार जनवरी 2021 में जीएसटी कलेक्शन 1,19,847 करोड़ रुपये रहा। जीएसटी लागू होने के बाद से अब तक का यह सर्वाधिक कलेक्शन है।
इसमें केंद्रीय जीएसटी 21,923 करोड़ रुपये, राज्यों का जीएसटी 29,014 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी 60,288 करोड़ रुपये (सामानों के आयात से प्राप्त 27,424 करोड़ रुपये सहित) और उपकर यानी सेस 8,622 करोड़ रुपये (माल के आयात पर हासिल 883 करोड़ रुपये सहित) शामिल है।
वहीं दिसंबर 2020 में जीएसटी कलेक्शन 1.15 लाख करोड़ रुपये रहा। वित्त मंत्रालय के अनुसार जीएसटी कलेक्शन में लगातार बढ़ोतरी का ट्रेंड महामारी के बाद अर्थव्यवस्था में तेज रिकवरी को दर्शाता है। इसमें फेक बिलिंग पर लगाम, जीएसटी, आयकर व कस्टम आईटी सिस्टम्स जैसे कई स्त्रोतों से डेटा का इस्तेमाल कर गहरा डेटा एनालिटिक्स और प्रभावी टैक्स एडमिनिस्ट्रेशन का भी योगदान है।