Friday, December 27, 2024
Homeखेलनागपुर से इंदौर जा रही वंदे भारत ट्रेन से टकराई गाय, बड़ा...

नागपुर से इंदौर जा रही वंदे भारत ट्रेन से टकराई गाय, बड़ा हादसा टला

नर्मदापुरम (हि.स.)। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में गुरुवार देर शाम को नागपुर से इंदौर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई। दरअसल, ट्रेन के सामने अचानक एक गाय आ गई और ट्रेन से टकरा गई। हादसे में गाय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलने के बाद रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और निरीक्षण करने के बाद ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया।

जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 20912 नागपुर-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस गुरुवार शाम करीब 7.20 बजे इटारसी से रवाना हुई थी, लेकिन नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन से डेढ़ किमी पहले यह हादसा हो गया। ट्रेन से टकराने से गाय के दो हिस्से हो गए।

इस दौरान चालक ने सूझबूझ दिखात हुए ट्रेन को अचानक ब्रेक लगाकर रोक लिया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। ट्रेन के सभी यात्री सुरक्षित हैं। ट्रेन के रुकने से यात्री अचंभित रह गए। सूचना मिलते ही रेलवे स्टेशन से आरपीएफ और रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे। रेल अधिकारियों ने निरीक्षण के बाद ट्रेन को रवाना किया। हादसे के चलते ट्रेन करीब 15 मिनट लेट हो गई।

संबंधित समाचार

ताजा खबर