टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने व्यक्तिगत कारणों के कारण अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच से हटने का निर्णय लिया है।
बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने बताया कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने व्यक्तिगत कारणों के चलते चौथे टेस्ट से पहले टीम टीम इंडिया से हटने का अनुरोध बीसीसीआई से किया था।
जिसके बाद बीसीसीआई ने जसप्रीत बुमराह की अपील स्वीकार करते हुए, उन्हें रीलिज कर दिया है। इसके साथ बीसीसीआई ने चौथे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रिद्धिमान साहा ( विकेट कीपर), आर अश्विन, कुलदीप यादव, एक्सर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव को शामिल किया गया है।