भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज के बाकी बचे दो टेस्ट मैचों के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। बीसीसीआई के अनुसार टीम में एक बदलाव किया गया है।
शार्दुल ठाकुर को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए रिलीज कर दिया गाय है, उनकी जगह उमेश यादव को टीम में शामिल किया गया है। हालांकि टीम के साथ जुड़ने से पहले उमेश यादव की फिटनेस की जांच की जाएगी, उसके बाद ही उन्हें शामिल किया जाएगा। इसके अलावा टीम में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।
बीसीसीआई के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से प्राप्त जानकारी के अनुसार उमेश यादव अहमदाबाद में टीम से जुड़ेंगे और उनकी फिटनेस का आकलन होने के बाद वह शार्दुल ठाकुर की जगह लेंगे, जिन्हें विजय हजारे ट्राफी में खेलने की अनुमति दे दी गयी है।
बाकी दो टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, कुलदीप यादव, एक्सर पटेल , वाशिंगटन सुंदर, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज को शामिल किया गया है।
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दी 317 रनों के विशाल अंतर से शिकस्त
उल्लेखनीय है कि चार टेस्ट मैच की यह सीरीज अभी एक-एक की बराबरी पर है। वहीं इस सीरीज के बाकी बचे दो टेस्ट मैच अहमदाबाद के मुटेरा स्टेडियम में खेले जाएंगे। तीसरा टेस्ट मैच 24 फरवरी से और चौथा टेस्ट मैच 4 मार्च से खेला जाएगा।