भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लंैड ने भारत को 227 रनों से हरा दिया। चेन्नई के चेपक मैदान में इंग्लैंड द्वारा दिये गये 420 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 192 रन पर ढेर हो गई और पहला टेस्ट मैच गंवा दिया। इसके साथ ही चार मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने 1-0 की बढ़त बना ली है।
इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 578 रन बनाये थे, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने पहली पारी में 337 रन बनाये। इसके बाद दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 178 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और टीम इंडिया को 420 रनों का लक्ष्य दिया। दूसरी पारी में आर अश्विन ने इंग्लैंड के 6 विकेट हासिल किये।
420 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 192 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से कप्तान कोहली ने सबसे ज्यादा 72 रन की पारी खेली, वहीं शुभमन गिल ने 50 रन बनाये। इंग्लैंड के लिए लीच ने 4, एंडरसन ने 2 और स्टोक्स, आर्चर, बैस को 1-1 विकेट मिला।