आईपीएल 2021 टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से पराजित कर चौथी बार खिताब पर कब्जा जमाया। चेन्नई की ओर से फाफ डू प्लेसिस ने नाबाद 86 रनों की पारी खेली। उनके अलावा ओपनर रुतुराज गायकवाड़ ने 32 रन, रोबिन उथप्पा ने 31 रन बनाये।
फाइनल मैच में टॉस हारकर चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को 193 रनों का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में कोलकाता की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 165 रन ही बना सकी।
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शुभमन गिल ने 51रन और वेंकटेस अय्यर ने 50 रनों के योगदान दिया। इसके बावजूद केकेआर 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 165 रन ही बना पाई। चेन्नई के लिए गेंदबाजी में सबसे अधिक शार्दुल ठाकुर ने तीन विकेट हासिल किए जबकि रविंद्र जडेजा और जोश हेजलवुड को दो-दो विकेट मिला। वहीं दीपक चाहर और ड्वेन ब्रावो को एक विकेट मिला।