Friday, December 27, 2024
Homeखेल30 मई से 8 जून तक अजमेर नहीं जाएगी दयोदय एक्सप्रेस, जबलपुर-जयपुर...

30 मई से 8 जून तक अजमेर नहीं जाएगी दयोदय एक्सप्रेस, जबलपुर-जयपुर के बीच होगा संचालन

उत्तर पश्चिम रेलवे में अधोसंरचना निर्माण कार्य के चलते दयोदय एक्सप्रेस कुछ फेरों को आंशिक निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।

गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस 30 मई से 8 जून तक (10 फेरे) जबलपुर-जयपुर के मध्य चलेगी तथा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।

इसी तरह गाड़ी संख्या 12182 अजमेर–जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस 31 मई से 9 जून तक (10 फेरे) जयपुर-जबलपुर के मध्य चलेगी तथा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर