देश में कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रसार थमने का नाम नहीं ले रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 81,484 नए मामले आए हैं। वहीं देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर अब 63,94,068 पर पहुंच गया है।
आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना संक्रमण से 1095 लोगों की मौत हुई है। वहीं अब तक कोरोना संक्रमण से 99,773 लोगों की मौत हो चुकी है.
हालांकि राहत की बात है कि पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 78,877 लोग कोरोना के संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं और अब तक देश में 53,52,078 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 83.70 प्रतिशत तक पहुंच गया है। वहीं देश में फिलहाल कोरोना संक्रमण के 9,42,217 एक्टिव मामले हैं।
वहीं आईसीएमआर द्वारा कोरोना संक्रमण के मरीजों की पहचान के लिये गुरुवार को देश में 10.97 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट किये गये। देश में कुल कोरोना वायरस टेस्टिंग का आंकड़ा अब बढ़कर 7.67 करोड़ पर पहुंच गया है।