देश की राजधानी में सबसे पहला ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक शुरू किया जा रहा है। इसकी घोषणा करते हुये मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर लगातार कम हो रही है। लेकिन हम अपने काम में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं कर रहे।
उन्होंने कहा कि हमारे डॉक्टर्स, इंजीनियर्स और कामगारों ने मिल कर केवल 15 दिनों में 1,000 आईसीयू बेड तैयार किए हैं। आज से हम ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक की जरूरी सेवा शुरू कर रहे हैं।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि कोरोना मरीजों को समय पर ऑक्सीजन मिलना बहुत जरूरी है। इससे हम बहुत जानें बचा पाएंगे। होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे किसी भी कोरोना मरीज को जरूरत पडऩे पर दो घंटे के अंदर उनके घर तक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पहुंचाया जाएगा।