पश्चिम मध्य रेलवे मज़दूर संघ ने कहा है कि यदि रेल प्रशासन पॉइन्ट्समेन की 12 घंटे की ड्यूटी के आदेश रदद् नहीं करता है तो संघ 23 नवम्बर से जबलपुर जोन के कोटा, भोपाल तथा जबलपुर मंडल में अनिश्चितकालीन आन्दोलन करेगा।
पमरे मज़दूर संघ के प्रवक्ता और कार्यकारी महामंत्री सतीश कुमार ने बताया कि संघ के द्वारा पत्र के माध्यम से रेल प्रशासन द्वारा नियम विरूद्ध किए जा रहे पॉइन्ट्समेन की 12 घंटे की ड्यूटी का लगातार विरोध किया गया है।
इसके बाद भी आश्चर्य है कि संघ तथा रेल प्रशासन के मध्य वार्तालाप उपरांत हुये निर्णयो के विरूद्ध बगैर संघ से वार्तालाप किये बिना अथवा सहमति लिए बिना ही एकतरफा निर्णय लेते हुए पॉइन्ट्समैन, स्टेशन मास्टर के निर्धारित रोस्टर ‘ C ‘ से ‘ EI ‘ करने के आदेश जारी किये है जो कि स्वच्छ तथा पारदर्शी औद्योगिक संबंधो के विपरीत है।
उन्होंने कहा कि कोविड -19 के चलते पॉइन्ट्समैन के कैडर ने अनेक सुरक्षात्मक असुविधाओ के उपरांत भी स्वंय एवं परिवार की परवाह किये बगैर निर्बाध रेल संचालन किया है और निरन्तर कर रहा है। साथ ही वर्तमान में अधिकांश गाड़ियाँ प्रारम्भ होने के साथ त्यौहार स्पेशल ट्रेन की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई हैं परिणाम स्वरूप, कार्य का अतिरिक्त बोझ भी पॉइन्ट्समेन कैडर के ऊपर पड़ा हैं।
मज़दूर संघ ने कहा है कि पॉइन्ट्समेन कैडर की 12 घंटे ड्यूटी के जो आदेश जारी किए गए है, उन्हे तत्काल रद्द करने हेतु संबंधित को यथोचित निर्देश दिये जायें, अन्यथा पश्चिम मध्य रेलवे मज़दूर संघ के अध्यक्ष आरपी भटनागर एवं अशोक शर्मा के नेतृत्व में 23 नवम्बर से जबलपुर जोन के कोटा, भोपाल तथा जबलपुर मंडल में अनिश्चितकालीन आन्दोलन करने पर मजबूर होगा।