Tuesday, January 14, 2025
Homeहेडलाइंसखेलट्रेन परिचालन के दौरान ड्यूटी सतर्कता एवं संरक्षा को ध्यान में रखकर...

ट्रेन परिचालन के दौरान ड्यूटी सतर्कता एवं संरक्षा को ध्यान में रखकर करें: डीआरएम

रतलाम (हि.स.)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर परिचालन विभाग द्वारा ट्रेन मैनेजर(गार्ड) के लिए संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 60 से अधिक कर्मचारी शामिल हुए। गोष्ठी को संबोधित करते हुए मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार ने कहा कि ट्रेन परिचालन के दौरान ट्रेन मैनेजर को ड्यूटी सतर्कता एवं संरक्षा को ध्यान में रखते हुए करना चाहिए।

इस संगोष्ठी में परिचालन विभाग के अधिकारियों द्वारा जीडीआर चेक करने के कारण, जीडीआर के दौरान बरती जाने वाली सावधानियॉ तथा पाई गई कमियों को प्रोफॉर्मा में इंद्राज करने तथा किसी भी प्रकार की असामान्य स्थिति मिलने पर सीसीआर एवं अन्य संबंधित को सूचित करने के बारे में बताया गया। इसके साथ ही फ्लैट टायर, कंटीन्यूटी टेस्ट, स्टेबल लोड को संरक्षित करने जैसे विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

संगोष्ठी के दौरान सभी ट्रेन मैनेजर को बताया गया कि ट्रेन परिचालन के दौरान ऑल राइट सिगनल एक्सचेंज करना काफी महत्वपूर्ण कार्य है। यह ट्रेन मैनेजर के अलर्टनेस को चेक करता है साथ ही गेट मैन/गैंग मैन पर भी ध्यान देना चाहिए ताकि किसी भी प्रकार की असामान्य स्थिति होने पर उनके द्वारा दिखाए गए खतरे के संकेत पर गाड़ी को खड़ी किया जा सके। ट्रेन मैनेजर गाड़ी संचालन के दौरान संरक्षा से जुड़ा एक महत्वपूर्ण कर्मचारी है । संरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी ट्रेन मैनेजर्स को ड्रंकनेस पॉलिसि-2001 के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई तथा इसके दुष्परिणामों के बारे में बताया गया।

मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार ने कहा कि ट्रेन परिचालन के दौरान ट्रेन मैनेजर को ड्यूटी सतर्कता एवं संरक्षा को ध्यान में रखते हुए करना चाहिए। इसके साथ ही ट्रेन मैनेजर्स को वॉकी टॉकी का कम से कम उपयोग करने, पास होने वाली ट्रेनों पर ध्यान देने, गुड्स ट्रेन के दरवाजे खुले तो नहीं है इसे ध्यान देने के साथ ही संरक्षा से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की। संगोष्ठी के अंत में संरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

इस संगोष्ठी में वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक(सामान्य), वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय), वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर(कर्षण परिचालन),मंडल परिचालन प्रबंधक, सहायक परिचालन प्रबंधक सहित परिचालन विभाग के पर्यवेक्षक शामिल हुए।

संबंधित समाचार

ताजा खबर