जबलपुर (लोकराग)। पश्चिम मध्य रेल जबलपुर मण्डल के जबलपुर शहर में दमोहनाका-रानीताल चौक-मदनमहल चौक पर एलिवेटेड कोरिडोर (फ्लाईओवर) के निर्माण कार्य के चलते मदनमहल स्टेशन यार्ड में दिनांक 16.06.2024 को 4 घण्टे का ब्लॉक किया जा रहा है। इस निर्माण के दौरान कुछ गाड़ियों को शॉर्ट टर्मिनेट अथवा ओरिजिनेट करने का निर्णय लिया गया है।
मेमू ट्रेन श्रीधाम में रहेगी शॉर्ट टर्मिनेट अथवा ओरिजिनेट
अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 06619/06620 इटारसी-कटनी-इटारसी मेमू ट्रेन को श्रीधाम स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट अथवा ओरिजिनेट करने का निर्णय लिया गया है, अर्थात यह गाड़ी श्रीधाम-कटनी-श्रीधाम स्टेशन के मध्य निरस्त रहेगी।
नैनपुर पैसेंजर गढ़ा गुड्स शेड पर रहेगी शॉर्ट टर्मिनेट अथवा ओरिजिनेट
इसी प्रकार अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 05703/05704 जबलपुर-नैनपुर-जबलपुर पैसेंजर ट्रेन को गढ़ा गुड्स शेड स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट अथवा ओरिजिनेट करने का निर्णय लिया गया है, अर्थात यह गाड़ी गढ़ा गुड्स शेड-जबलपुर-गढ़ा गुड्स शेड स्टेशन के मध्य निरस्त रहेगी।
22187 इण्टरसिटी 16 जून को 2 घण्टे रहेगी रि-शेड्यूल
गाड़ी संख्या 22187 रानी कमलापति-अधारताल इण्टरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को दिनाँक 16 जून 2024 को रानी कमलापति स्टेशन से अपने निर्धारित समय से 2 घण्टे देरी से चलाने का निर्णय लिया गया है, अर्थात रि-शेड्यूल किया गया है।