Friday, December 27, 2024
Homeखेलईडी ने शराब घोटाला मामले में कैलाश गहलोत से पांच घंटे तक...

ईडी ने शराब घोटाला मामले में कैलाश गहलोत से पांच घंटे तक की पूछताछ

नई दिल्ली (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत से करीब 5 घंटे तक पूछताछ की है।

केंद्रीय जांच एजेंसी ने दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद उनके करीबी मंत्री कैलाश गहलोत को समन भेजकर पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर बुलाया था। कैलाश गहलोत नजफगढ़ से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं। वे केजरीवाल सरकार में परिवहन, गृह और कानून मंत्री हैं।

उधर, गहलोत ने ईडी की पूछताछ में शामिल होने के बाद संवाददाताओं के पूछे सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ऐसा कोई घोटाला नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी (आप) का स्टैंड यही रहा है, समय के साथ आप सभी इस बात से आश्वस्त हो जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि कथित दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी प्रमुख और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल फिलहाल ईडी की हिरासत में हैं। इस मामले में मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह अभी जेल में हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर