Friday, December 27, 2024
Homeखेलबिहार में ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस और पूर्व विधायक...

बिहार में ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव के घर ईडी की छापेमारी

पटना (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने मंगलवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी और पूर्व विधायक के आवास पर एक साथ छापेमारी की। हालांकि, अभी तक प्रवर्तन निदेशालय ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

जानकारी के मुताबिक, पूर्व विधायक और बसपा उम्मीदवार गुलाब यादव के झंझारपुर, पुणे जबकि आईएएस और प्रदेश के उर्जा विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस के पटना स्थित आवास और कार्यालय पर ईडी की टीम ने एक साथ धावा बोला। आईएएस संजीव हंस से सम्पर्क साधने की कोशिश की गई लेकिन उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ मिला है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हंस और गुलाब यादव पर ईडी की यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट मामले में की गई है। ईडी की टीम मंगलवार की सुबह ईडी की टीम ने गुलाब यादव के लखनौर प्रखंड के गंगापुर स्थित आवास पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। हालांकि, इस दौरान आवास पर घर का कोई सदस्य मौजूद नहीं था।

संबंधित समाचार

ताजा खबर