Tuesday, January 14, 2025
Homeहेडलाइंसखेलईडी ने राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल को जब्त की गई 180 करोड़...

ईडी ने राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल को जब्त की गई 180 करोड़ की संपत्ति लौटाई

मुंबई (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राकांपा (अजीत पवार) गुट के नेता प्रफुल्ल पटेल की 180 करोड़ की संपत्ति जब्ती रद्द करके लौटा दी है। इन संपत्तियों में मुंबई के वर्ली इलाके में स्थित सीजे हाउस में 12वीं और 15वीं मंजिल के सात फ्लैट शामिल हैं।

ईडी ने 2022 में प्रफुल्ल पटेल, उनकी पत्नी वर्षा और उनकी कंपनी मिलेनियम डेवलपर्स के स्वामित्व वाले कम से कम सात फ्लैट मनी लॉड्रिंग के तहत जांच करते हुए जब्त कर लिए थे। ईडी ने आरोप लगाया था कि पटेल ने यह सभी फ्लैट गैंगस्टर इकबाल मिर्ची की पत्नी से अवैध रूप खरीदे थे। ईडी का यह भी आरोप था कि इस संपत्ति के लिए 2007 में समझौता हुआ था। अब ईडी ने दावा किया है कि यह संपत्ति इकबाल मिर्ची से संबंधित नहीं है, इसलिए जब्ती रद्द करते हुए यह संपत्ति प्रफुल्ल पटेल को लौटा दी है।

राकांपा शरद पवार गुट के विधायक रोहित पवार ने कहा कि प्रफुल्ल पटेल का भाजपा के साथ जाना सफल हो गया है। शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राऊत ने कहा कि ईडी ने उनका घर और गांव में जमीन जब्त किया है। प्रफुल्ल पटेल भाजपा में गए और ईडी ने उनकी संपत्ति लौटा दी। अगर मैं भी भाजपा में गया तो मेरी संपत्ति भी ईडी लौटा देगी, लेकिन मैं भाजपा में नहीं जाऊंगा। राऊत ने कहा कि यह संपत्ति उन्होंने किसी गैंगस्टर से नहीं खरीदी है। सारा लेन-देन कानूनी है, इसलिए ईडी को उनकी भी संपत्ति लौटा देनी चाहिए।

संबंधित समाचार

ताजा खबर