Saturday, December 28, 2024
Homeखेलईवीएम कंट्रोल यूनिट चोरी पर चुनाव आयोग सख्त, तीन अधिकारियों को किया...

ईवीएम कंट्रोल यूनिट चोरी पर चुनाव आयोग सख्त, तीन अधिकारियों को किया निलंबित

नई दिल्ली (हि.स.)। चुनाव आयोग ने 3 फरवरी को पुणे के एक सरकारी कार्यालय से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की कंट्रोल यूनिट की चोरी के मामले में तीन वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया है।

आयोग ने महाराष्ट्र के मुख्य सचिव को एक पत्र लिखकर उप-विभागीय अधिकारी, तहसीलदार और उप-विभागीय पुलिस अधिकारी को निलंबित करने और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू करने का आदेश दिया है।

इसके अलावा आयोग ने पुणे के जिला चुनाव अधिकारी और एसपी (ग्रामीण) से सुरक्षा प्रोटोकॉल सुनिश्चित नहीं किए जाने पर जवाब भी तलब किया है। आदेश के अनुपालन की रिपोर्ट आयोग को 12 फरवरी तक देने के लिए कहा गया है।

उल्लेखनीय है कि तीन अज्ञात लोगों ने रविवार रात सासवड तहसील कार्यालय से एक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की कंट्रोल यूनिट (सीयू) चुरा ली थी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर