Wednesday, October 30, 2024
Homeखेलट्रेड यूनियनों की मान्यता के लिए चुनाव तारीखों का ऐलान, 4 एवं...

ट्रेड यूनियनों की मान्यता के लिए चुनाव तारीखों का ऐलान, 4 एवं 5 दिसम्बर को रेलकर्मी करेंगे मतदान

रेलवे बोर्ड द्वारा ट्रेड यूनियनों को मान्यता प्रदान कराने हेतु चुनाव तारीखों का एलान कर दिया है। इसी कड़ी में सीक्रेट बैलेट इलेक्शन 2024 की अधिसूचना पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा जारी कर दी गयी है जो पश्चिम मध्य रेलवे की वेबसाइट wcr.indianrailway.gov.in पर अपलोड कर दी गयी है।

इस सूचना के अनुसार ट्रेड यूनियनों को मान्यता प्रदान कराने के लिए इलेक्शन शेड्यूल जारी कर दिया है। जिसके अंतर्गत 10 सितम्बर 2024 को सभी जोनल रेलवे में चुनाव अधिसूचना जारी किया गया। इसके साथ ही यूनिफार्म ड्राफ्ट वोटर्स लिस्ट की अंतिम तिथि 23 सितम्बर 2024 और फाइनल वोटर्स लिस्ट को अंतिम तिथि 18 अक्टूबर 2024 तक अपलोड करना है।

इस इलेक्शन के लिए 4 और 5 दिसंबर 2024 को सभी जोनल रेलवे में चुनाव वोट डालने की तिथि अधिसूचित की गयी है। इसी तरह दिनाँक 12 दिसंबर 2024 को इस इलेक्शन के मतगणना एवं परिणाम की घोषणा की जाएगी। 

संबंधित समाचार

ताजा खबर