Tuesday, November 26, 2024
Homeखेलबिजली कर्मियों ने जन जागरण रैली निकाल कर उपभोक्ताओं से की विद्युत...

बिजली कर्मियों ने जन जागरण रैली निकाल कर उपभोक्ताओं से की विद्युत चोरी रोकने एवं समय पर भुगतान की अपील

मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के जबलपुर सिटी सर्किल के अंतर्गत शहर संभाग पूर्व में आज शनिवार को विद्युत कर्मचारियों द्वारा जन जागरण रैली का आयोजन किया गया। यह रैली पावरहाउस विद्युत कार्यालय से निकलकर तहसील चौक, घमापुर चौक, भानतलिया चौक,  हनुमानताल तालाब से वापस भानतलिया चौक, मंडी मदर टेकरी जमा मस्जिद, चार खंबा ,रद्दी चौकी से सैफ नगर होते हुए समाप्त हुई।

रैली में उपभोक्ताओं को नियमित रूप से बिल का भुगतान करने, बिजली चोरी ना करने, बिजली उपकरण का सावधानी से इस्तेमाल करने एवं बिजली संबंधी समस्त शिकायत 1912 में दर्ज कराने हेतु प्रचारित किया गया। उपभोक्ताओं को समय पर बिलों का भुगतान करने के लिए प्रेरित करने के साथ समय पे भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को सम्मानित और पुरस्कृत किया जाएगा इसकी सूचना दी गई। विद्युत चोरी रोकने एवं विद्युत चोरी की सूचना कार्यालय में देने वालो को बिलिंग राशि वसूली उपरांत पुरस्कृत किया जाएगा।

गौरतलब है की शहर संभाग पूर्व में 68 हजार उपभोक्ता है जिनमे वर्तमान में 13 करोड़ राशि 25000 घरेलू  है एवं 5000 गैर घरेलू उपभोक्ताओं में बकाया है। इन क्षेत्रों में विद्युत चोरी अधिक है जिनमे समय समय पर दंडात्मक कार्यवाही की जाती रही है। वर्तमान में वसूली की कार्यवाही तेज करने के निर्देश है जिसके पूर्व जन जागरण रैली के माध्यम से उपभोक्ताओं को कार्यवाही से बचने एवं बकाया राशि का भुगतान करने हेतु आगाह किया भी जा रहा है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर