नई दिल्ली (हि.स.)। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2 को मंजूरी प्रदान की।
कैबिनेट ने वित्त वर्ष 2024-25 से 2028-29 के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के क्रियान्वयन को मंजूरी दी। वित्त वर्ष 2024-25 से 2028-29 के लिए कुल व्यय 3,06,137 करोड़ रुपये के साथ 2 करोड़ घर बनाए जाएंगे। योजना के दायरे को बढ़ाया जाएगा जिससे 10 करोड लोग लाभान्वित होंगे।
कैबिनेट ने प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 योजना को मंजूरी दी। पीएमएवाई-यू 2.0 के तहत 10 लाख करोड़ रुपये का निवेश और 2.30 लाख करोड़ की सरकारी सब्सिडी से एक करोड़ शहरी गरीब परिवारों को वित्तीय सहायता दी जाएगी।